Advertisement

Advertisement

डॉक्टर बोले नॉर्मल नहीं होगी डिलीवरी,एम्बुलेंस से लेकर 7 किमी दूर पहुंचे तो हो गया प्रसव


 श्रीगंगानगर। (समेजा कोठी)  रविवार दोपहर करीब एक बजे एक एलपीएम के निवासी महावीर अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर समेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आया।आरोप है कि पुरा दिन बीत जाने के बाद शाम 6.30 बजे डॉक्टर ने यह कहकर गर्वभती महिला को श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया की बच्चा गर्भ में सामान्य नही है, नॉर्मल डिलीवरी नही हो सकती। महावीर का आरोप है कि उसने मौके पर डॉक्टर व स्टाफ से डिलीवरी करवाने की समझाइश भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। प्रसव पीड़ा से कहराती महिला को परिजन 108 से लेकर गंगानगर के लिए रवाना हो गए,लेकिन समेजा से 7 किलोमीटर दूर जाते ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। वहीं नॉर्मल प्रसव होने के चलते प्रसूता के पति ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने जान बूझकर हमे रैफर किया वो चाहते तो नॉर्मल प्रसव करवाया जा सकता था। दूसरी तरफ समेजा कोठी अस्पताल के डॉक्टर नितेश कुमार ने बताया कि सारे आरोप निराधार है। प्रसव पीड़ा होती है तो सहन करना पड़ता है। प्रसुता के परिजन बार-बार डॉक्टरों व स्टाफ पर प्रसव करवाने की जिद्द कर रहे थे जो कि एक मेडिकल प्रोसेस है। हम नियमो के विपरीत जाकर किसी का प्रसव नहीं करवा सकते। 


उधर आपातकालीन 108 एम्बुलेंस में हुए प्रसव के समय मौके पर मौजूद एंबुलेंस ईएमटी विजय कुल्हारी व चालक दिलबाग सिंह ने महिला को संभाला। प्रसव होने के बाद एंबुलेंस वापिस समेजा अस्पताल पहुंची और महिला को भर्ती कराया। अब परिजन आरोप लगा रहे है कि सामान्य प्रसव को रेफर करना वो भी प्रसव पीड़ा के समय एक बड़ी लापरवाही है। उच्च अधिकारियों को इस लापरवाही पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ऐसी स्थिति का कभी दोहराया न जाए। सुखद बात ये है कि प्रसूता ने फूल सी बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ बताये जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement