Ad Code

Recent Posts

राष्ट्रीय लोक अदालत एवं न्याय आपके द्वारा अभियान के तहत प्री-कांउसलिंग बैठक 21 अप्रैल को


श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव के निर्देशों की पालना में 13 मई 2023 को वर्ष 2023 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत एवं न्याय आपके द्वारा अभियान की तैयारियों हेतु प्री-कांउसलिंग का आयोजन 21 अप्रैल 2023 को जिला परिषद के सभागार प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा।

एसीईओ श्री वैभव अरोड़ा ने बताया कि प्री-कांउसलिंग का आयोजन 24 अप्रैल से लेकर 10 मई 2023 तक प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ ही किया जाना है। इसके लिए प्री-कांउसलिंग कमेटी का गठन किया जा चुका है। उक्त प्री-कांउसलिंग हेतु 21 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जिला परिषद सभागार में बैठक/वीसी का आयोजन होगा। इसमें गंगानगर व श्रीकरणपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। अन्य सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर से वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ