श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने रविवार को गांव तख्तहजारा सिखान में 2 करोड 70 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया।
निजी सचिव श्री प्रतीक शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की मिले, इसी दूरगामी सोच के चलते विधायक श्री जांगिड़ द्वारा 1 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से नए वाटरवर्क्स का शिलान्यास किया गया है। इसी प्रकार जहां गांव से पंचायत मुख्यालय तख्तहजारा बावरियां तक की 1.04 करोड़ की नई सड़क बन रही है वहीं, 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। गांव से लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत 18 लाख रूपये की लागत से तीन सड़कों उप स्वास्थ्य केंद्र से महेंद्र कुमार, जगजीत सिंह एवं बघेल सिंह मान के घर तक का लोकार्पण किया।
विधायक श्री जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 8 लाख रूपये की लागत से आईसीटी लैब का भी लोकार्पण किया। उन्होंने शौचालय निर्माण के लिये 3 लाख रूपये, आदर्श आंगनवाड़ी, जिम, हितेश शर्मा के मकान तक सड़क निर्माण व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की घोषणा की। उन्होंने गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर, जीएनएम स्टाफ की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सादुलशहर में बनने वाले सीवरेज सिस्टम का लाभ वार्ड नम्बर 4-5 व तख्तहजारा सिखान के ग्रामीणों को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान गांव के श्री गुरुद्वारा साहिब में रुमाला साहिब भेंट किया और गांव की नौजवान सभा ने विधायक का दस्तार बांधकर और सिरोपा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
श्री जांगिड़ ने बताया कि राजस्थान में राज्य सरकार ने पेंशन बढ़ाई, 500 रूपये में पात्र लोगों को रसोई गैस सिलेंडर, रोड़वेज बसों में महिलाओं का किराया आधा किया गया है। स्कूलों में वर्दी, वर्दी की सिलाई, किताबें मुफ्त देने का वायदा निभाया हैं। बिजली 200 यूनिट व पानी मुफ्त के साथ-साथ 10 लाख रूपये तक के इलाज की सीमा 25 लाख रूपये व दुर्घटना बीमा, नरेगा में 25 दिन अतिरिक्त नरेगा मजदूरी बढाई, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, किसानों को 2000 यूनिट प्रति माह बिजली मुफ्त की। प्रदेश की महिलाओं को रक्षा बन्धन पर स्मार्ट फोन देना प्रस्तावित है।
इस दौरान प्रधान निशान सिंह संधू, उपप्रधान जसवंत सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अनन्त राम कारगवाल, सरपंच सुरेश बिश्नोई, सरपंच प्रमेंद्र खीचड़, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका, राजदीप मान, पार्षद साहबराम विद्यार्थी, संजय खीचड़, जगदीश बनवाली, संजय जांगिड़, नवदीप मान, जगतार, बलकरण खालसा, धीरज बिश्नोई, अमरजीत सिंह पप्पू, सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह नम्बरदार, अंग्रेज सिंह, लाभ सिंह नेहरा, गुरुदेव सिंह मिस्त्री, अवतार सिंह चमकीला, भजन सिंह अक्कू, हरमीत सिंह, स्वरूप सिंह, जसवीर सिंह नेहरा, सरदूल सिंह अक्कू, काकू सिंह, पवन शर्मा, महेंद्र कुमार दिनोदिया, रविंद्र सिंह कांबली, मास्टर विजय गगनेजा, हितेश शर्मा, संधूरा सिंह नेहरा, सरदूल सिंह, गुरमेल सिंह, पटवारी हरफूल सिंह, धन्ना सिंह, सुखजिंद्र सिंह अक्कू, गुरदीप सिंह असपाल, मनजीत सिंह असपाल, अवतार सिंह भूप्पल, गुरचरण सिंह, पप्पू टेलर, डॉ. गोपी राम, निरंजन सिंह खालसा, सुरेंद्र मेंबर, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे