किरयाना दुकान में पाड़ लगाकर चोरी,हनुमानगढ़ सदर थाने में मुकदमा दर्ज



हनुमानगढ़। गांव जंडावाली के बस स्टैंड पर स्थित किरयाना की दुकान में रात्रि को तीन अज्ञात जने पाड़ लगाकर नकदी व किरयाना का सामान चोरी कर ले गए। दुकान मालिक की ओर से इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गुफार खां (25) पुत्र गुलाम रसूल निवासी जंडावाली ने बताया कि गांव जंडावाली के बस स्टैंड पर जोइया किरयाना एंड वैरायटी स्टोर के नाम से उसकी दुकान है। 15 अप्रैल को रात्रि करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात्रि को तीन अज्ञात जने दीवार तोडक़र दुकान में घुसे। गल्ले से करीब 8500 रुपए, काउंटर में से करीब 30 हजार रुपए कीमत की सिगरेट, फ्रीज में रखी करीब 10 हजार रुपए कीमत की चॉकलेट व ज्यूस की 10 बोतलें, रजनी गंधा पान मसाला पैकेट, बादाम-काजू, बिस्कुट के पैकेट सहित किरयाना का अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा दुकान के पीछे लगा कैमरा उखाड़ कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल शैतानाराम को सौंपी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ