Advertisement

Advertisement

बेटे के इलाज के लिए गए थे श्रीगंगानगर पीछे से चोरों ने किए हाथ साफ,पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज



सुने मकान से सोना व 30 हजार नगदी ले गए,

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थानाक्षेत्र में सुने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने व नगदी पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए। बेटे के इलाज के लिए परिवार श्रीगंगानगर गया हुआ इस दौरान चोरों ने फायदा उठाते हुए पूरे घर को खंगाल डाला। पीलीबंगा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

एसआई गजेंद्र शर्मा ने कहा कि रविवार को मलकीत कौर (62) पत्नी सुरेन्द्र सिंह सैनी निवासी वार्ड 18 मण्डी पीलीबंगा ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि मेरा बेटा बिमार हो जाने के कारण हम मेरे बेटे को ले कर 12 अप्रैल को श्रीगंगानगर गये हुए थे। हमारे घर पर कोई नही था। 16 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे घर आ कर जेसे हि मेन गेट खोला तो मेरे घर - के अन्दर के दरवाजे खुले पड़े थे। दोनो कमरों के ताले तोड़ कर गेट खुले पड़े थे। अन्दर कि लाईट जल रही थी अलमारीयो के ताले तोड़ कर सारा सामान बिखरा पड़ा था। तो मुझे पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ती ने रात को मेरे घर मे घुस कर अलमारी का ताला तोड़ कर 30 हजार रूपये नगदी व एक सोने कि अंगूठी चोरी कर ले गये। वहीं रिपार्ट देते वक्त मलकीत कौर ने कहा कि अभी तक हम सारा सामान चेक नहीं कर पाए है कि ओर भी क्या-क्या चोरी हुआ है। पीलीबंगा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement