Advertisement

अनूपगढ़-नाहरांवाली रोड 9.25 किलोमीटर 2 करोड 20 लाख रुपए की लागत से पुनर्निर्माण होगा

Advertisement

 अनूपगढ़-नाहरांवाली रोड 9.25 किलोमीटर 2 करोड 20 लाख रुपए की लागत से पुनर्निर्माण होगा

श्रीगंगानगरए । राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की पालना में जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा के प्रयासों से अनूपगढ़-नाहरांवाली रोड 9.25 किलोमीटर 2 करोड 20 लाख रुपए की लागत से पुनर्निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है। श्री इंदौरा ने बताया कि उक्त सड़क पूर्ण चौड़ाई 3.75 मीटर की बनाई जाएगी। सड़क बनने से ग्राम पंचायत नाहरांवाली, लुणीया, ढाबा, 4 एलएम, 10 एलएम, 15 एल एम के निवासियों को फायदा होगा।

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement