आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट बेंच का समर्थन किया- उदयपुर
हाईकोर्ट बेंच उदयपुर में स्थापित करने को लेकर आज अधिवक्ताओ द्वारा निकाली गई रैली के दोरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष सुमित विजय, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, लोकसभा सचिव मोहम्मद हनीफ, एस टी विंग के जिलाध्यक्ष बी एल छानवाल,जिला कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, बलोक प्रभारी हीरालाल पारगी, शहर ब्लोक अध्यक्ष दलपत बातरा, वार्ड अध्यक्ष रमेश सेन, राजकुमार जारोली,महिला विंग जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका, ब्लाक अध्यक्ष अनिल जोशी, हिम्मत सिंह आदि ने न्यायालय पहुंचकर हाईकोर्ट मेवाड़ बागड़ संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना को समर्थन का पञ सोपा। ज़िला मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की आप आदमी पार्टी ने निर्णय लिया एवं कल गुरुवार को प्रधानमंञी व मुख्य मंञी के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सोपकर बेंच शीघ्र स्थापित करने की मांग की ताकि संभाग के लोगो को सुलभ व सस्ता न्याय उपलब्ध हो सकें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे