(फाइल फोटो)
- ग्रामीण क्षेत्र में 35000 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
डॉ. संजय राठी ने बताया कि उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि गंगानगर शहरी क्षेत्र में 60 स्कूलों को पोलियों हेतु बूथ बनाया गया है, जिनमें सरकारी और निजी दोनो प्रकार की स्कूल शामिल है। उन्होंने सभी स्कूलों को समय पर खुला रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 35000 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा इसके लिए 214 बूथ स्थापित किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से शनिवार को प्रातः 9 बजे रैली को नगर परिषद आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुपरविजन के लिए 22 सुपरवाइजर बनाए गए है तथा 454 वेक्सीनेटर को प्रशिक्षित किया गया गया है एवं 2 मोबाइल टीम बनाई गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे