26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस

 नशा मुक्त भारत अभियान

26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
श्रीगंगानगर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एण्ड इलिसिट ट्रेफिकिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री उम्मेद सिंह रतनु ने पुलिस, बीएसएफ, सीआइडी, मानव तस्करी यूनिट, जिला परिषद, आबकारी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों, जिले के समस्त एसडीएम, बीडीओ, सीएमएचओ, पीएमओ, औषधि विभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण, खेल, राष्ट्री़य तम्बाकू नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रैलियां, सेमिनार, वर्कशॉप, प्लेज कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे के विरूद्ध जागरूक किया जाये।
--------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ