Advertisement

Advertisement

शहर में जल निकासी को लेकर टीम के रूप में कार्य करे जरूरत के अनुसार अतिरिक्त संसाधन लगाए

 



श्रीगंगानगर,। गंगानगर विधायक  राजकुमार गौड ने कहा कि शहर में वर्षा से जो पानी एकत्रित हुआ है, उसकी निकासी को लेकर सभी एक टीम के रूप में कार्य करे, जिससे भविष्य में मानसून के दौरान आने वाली वर्षा की जल निकासी भली प्रकार से कर पाएंगे। उन्होेने कहा कि आने वाले मानसून को लेकर भी सभी अधिकारी व कर्मचारी समय रहते पूर्ण तैयारी कर लेवें। श्री गौड ने कहा कि जल निकासी से संबंधित जो पाईपें जोडने इत्यादि का कार्य लम्बित है, उसे त्वरित गति से करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार जल निकासी के लिए अतिरिक्त जल संसाधन लगाए जाए।  

जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून सत्र आने वाला है, ऐसे मे टीमें बनाकर क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी जाए। जल निकासी के लिए अतिरिक्त जल संसाधन भी जरूरत के अनुसार लगाए जा सकते है। उन्होंने कहा कि लिंक चैनल से जोडने वाली पाईपों के अधूरे कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए।

जिला कलक्टर के कक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री देशमुख परिस अनिल, एडीएम सतर्कता श्री उम्मेद सिंह रतनू, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, आयुक्त नगर परिषद श्री कपिल कुमार यादव, पीएमओ डॉ. के.एस. कामरा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री लाभसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (फोटो सहित)

  नगर परिषद आयुक्त श्री कपिल कुमार यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर में रविवार रात को हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित हो गया। उन्होंने कहा कि सोमवार प्रातः कालीन 5.30 बजे से शहर के विभिन्न स्थानों का मौका निरीक्षण किया गया तथा पानी निकासी हेतु कार्यवाही की गई। नगर परिषद आयुक्त श्री कपिल कुमार यादव ने बताया कि अधिशाषी अभियंता महावीर गोदारा, सहायक अभियंता अमनदीप कौर, कनिष्ठ अभियंता चन्दनदीप सिंह, जितेन्द्र मीणा, अशोक हुड़्डा, जयश्री, शिवांगी, स्वास्थ्य अधिकारी देवेंद्र प्रताप, गेराज लिपिक विकास झोरड़ द्वारा भी पानी निकासी की व्यवस्था की गयी। आयुक्त ने बताया कि गुरूनानक बस्ती खड्डे में 3 पंखी व 75 एचपी का 1 पम्प, शीतला माता मंदिर के समीप खड्डे में 1 पम्प व 1 पंखी, सुखाड़िया सर्किल में 1 पम्प, नगर परिषद रेल्वे अंडर ब्रिज व मल्टी पर्पज स्कूल रेल्वे अंडर ब्रिज में 1-1 पम्प, ट्रक युनियन पुलिया पर 1 पंखी, वाल्मीकि मंदिर पर 1 पंखी पानी निकासी हेतु लगाये हुए है।

आयुक्त श्री यादव द्वारा अवगत करवाया गया कि ट्रक यूनियन पुलिया से उदाराम चौक तक, रविन्द्रपथ रोड़, बीरबल चौक से सुखाड़िया सर्किल तक, मीरा चौक रोड़ए राधेश्याम कोठी रोड़, ताराचंद वाटिका रोड़ पर पूर्णतः पानी की निकासी करवा दी गई है एंव एल ब्लॉक एरिया में देर शाम तक पम्प द्वारा पानी निकासी करवा दी जावेगी। खड्डों पर लगाई हुई मोटरेए टैंकर एंव वैक्यूम सैक्शन लगातार चलाये जा रहे है। गुरुनानक बस्ती पर 10, शीतला माता मंदिर पर 8, सुखाड़िया सर्किल पर 5, वाल्मीकि मंदिर पर 5, ट्रक यूनियन पुलिया पर 5, परिषद अंडर ब्रिज पर 2, मल्टी पर्पज स्कूल अंडर ब्रिज पर 2, पुरानी शुगरमिल अंडर ब्रिज पर 2 कर्मचारी लगाए हुए है एंव इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर कर्मी लगाए हुए है जिनके द्वारा लगातार पानी निकासी करवाई जा रही है। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को मुस्तेद रहने एंव वाहन संसाधन से लगातार पानी निकासी करने हेतु निर्देशित किया हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement