Sameja kothi - 2 एलपीएम स्कूल में अज्ञात चोरों ने कमरों के 5 ताले तोड़े,कंप्यूटर उपकरण चोरी

 

समेजा कोठी।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एलपीएम जिसका हाल ही में पीएम श्री योजना में चयन हुआ है के स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल के पांच ताले तोड़कर कंप्यूटर उपकरण सीपीयू आदि सामान चोरी कर ले गए।घटना का पता स्कूल स्टाफ को सुबह स्कूल पहुंचने पर पता चला।संस्था प्रधान करतार सिंह ने बताया कि चोरों ने सभी कमरों के ताले तोड़कर पोषाहार रूम,ऑफिस रूम,दोनो गोदरेज अलमारी आदि की तलाशी ली है,जांच के बाद पता चलेगा की किस उद्देश्य से चोरी हुई हैं।वही सूचना मिलते ही समेजा कोठी पुलिस थाना से एएसआई भोम सिंह मय स्टाफ स्कूल में पहुंचे व चोरी स्थल का जायजा लिया।मौके पर पुलिस ने पांव के निशान भी देखे हैं।पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है,लोगो को भरोसा दिलाया है की जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ