Sameja Kothi - युवा लेखक को सकारात्मक ऊर्जा लेखन के लिए सम्मान प्रतीक भेंट किया

 

समेजा कोठी।युवा देश का भविष्य है और युवा नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए कविता के जरिए सकारात्मक ऊर्जा दे ये तो और भी काबिले तारीफ़ है।जी हां समेजा कोठी में युवा साथी कन्हैया लाल बागड़ी ऐसा ही काम कर रहे हैं।बागड़ी ने तुकबंदी के जरिए कई कविताओं की रचना की जिसमें विषम परिस्थितियों में न घबराने का संदेश मिलता हैं।आज स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया कॉन्सिल की समेजा कोठी कार्यकारणी अध्यक्ष सतवीर सिंह मेहरा ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ