समेजा कोठी।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार मंजीत सिंह ने ध्वजा रोहण किया।नायब तहसीलदार ने कार्यक्रम में शामिल लोगो को देश को आजाद करवाने वाले वीर जवानों के जीवन के बार में भी बताया।कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सदस्यों ने तहसील में सोलर लाइट लगवाने के लिए सहयोग किया, जिनमें ओमप्रकाश नायक समेजा 21000 रुपए,5100 राय साहब स्वामी समेजा,5100 विनोद सुथार समेजा,रामनिवास विश्नोई 8 केएस डी समेजा,41000 रूपये तहसील स्टाफ समेजा व जनसहयोग एकत्रित हुआ है।नायब तहसीलदार ने इन भामाशाहों को सार्वजनिक कार्यालय में दान देने के लिए आभार जताया है।कार्यक्रम में समेजा कोठी पुलिस स्टाफ,सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा,पूर्व सरपंच हेतराम नायक,भजन लाल भुलुंडिया,शिवरत्न स्वामी,पटवारी जलंदर सिंह,स्कूल स्टाफ आदि ग्रामीण शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे