Advertisement

Advertisement

राजकीय महाविद्यालय में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

 


राजकीय महाविद्यालय में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

–युवाओं को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

अनूपगढ। सेठ बिहारी लाल छाबडा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल वाक्यों को जीवन में उतारने तथा राष्ट्र हित में योगदान देने का सन्देश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजपाल ने लौह पुरूष सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला।

वही महाविद्यालय में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत विद्यार्थियों में मतदान को लेकर जागरूकता बढाने हेतु मतदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वीप जिला नोडल महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति ने विद्यार्थियों को निष्पक्ष होकर अधिकाधिक मतदान के लिये प्रेरित किया। इस दौरान ईएलसी /स्वीप प्रभारी राजपाल ने विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलवायी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement