Advertisement

Advertisement

Anupgarh- राजकीय बालिका विद्यालय में "गुड़ टच–बैड टच के प्रति जागरूकता" कार्यक्रम का आयोजन

 

अनूपगढ। "सुरक्षित स्कूल–सुरक्षित राजस्थान" के उद्देश्य से गुड़ टच–बैड टच के विरुद्ध जागरूकता के लिए राज्यस्तर पर हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ़ में संयुक्त निदेशक राजकुमार शर्मा, एडीईओ राजेश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बठला एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार के द्वारा विद्यालय में शाला सम्बलन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा "गुड़ टच-बैड टच" के प्रति जागरूकता" के विषय में प्रभावी नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक राजकुमार शर्मा द्वारा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की उपयोगिता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई और बदलते सामाजिक परिवेश में बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार रहने को प्रेरित किया। एडीईओ राजेश शर्मा ने विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्राओं के अनुशासन व पीएम श्री में चयन होने पर राजकीय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय का पीएम श्री में चयन एवं वोकेशनल शिक्षा का होना इस क्षेत्र की बालिकाओं के लिए वरदान से कम नहीं है। वही अधिकारियों द्वारा मौके पर विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक वातावरण का अवलोकन किया गया तथा टीमवर्क की सराहना की। बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता जांगिड़ द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement