’राज्य में नामांकन पत्र भरने का दूसरा दिन’
’31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए’
जयपुर/श्रीगंगानगर। राज्य में विधानसभा आम चुनाव.2023 के लिए मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन राज्य में 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को छोड़कर 6 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों के शपथ पत्र निर्वाचन विभाग की वेबसाइट एवं निर्वाचन विभाग के केवायसी-ईसीआई एप पर आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य में दूसरे दिन सादुलशहरए रायसिंहनगरए संगरियाए झुंझुनूंए खेतड़ीए फतेहपुरए सीकरए दांतारामगढ़ए कोटपूतलीए फुलेराए अजमेर दक्षिणए झोटवाड़ाए आदर्शनगरए सांगानेरए बगरूए तिजाराए सवाई माधोपुरए टोंकए फलौदीए सूरसागरए जालोरए भीनमालए नाथद्वाराए आसींदए शाहपुराए मांडलगढ़ए रामगंजमंडीए नदबई और बाली विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब तक 37 विधानसभा क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों द्वारा कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे