Advertisement

Advertisement

24 घंटे में 29 करोड़ 81 लाख रुपए की अवैध नकदी और सामग्री जब्त’

 24 घंटे में 29 करोड़ 81 लाख रुपए की अवैध नकदी और सामग्री जब्त’

’आचार संहिता में अब तक 335 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती’
जयपुर/श्रीगंगानगर,। निर्वाचन विभाग के समन्वय से विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा बीते एक दिन में की गई कार्रवाई में 29 करोड़ 81 रुपए से अधिक की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है। विधानसभा आम चुनाव.2023 के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक प्रदेश में 335 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है।
  मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, कस्टम विभाग, राज्य जीएसटी सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध नकदी, अवैध शराब, बहुमूल्य धातुओं और अन्य सामग्री के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि इनका इस्तेमाल निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने में नहीं किया जा सके। उन्होंने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले जब्ती में 476 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
 श्री गुप्ता ने बताया कि अवैध नकदी की जब्ती के मामले में जयपुर जिला करीब 10 करोड़ रुपए के साथ पहले स्थान पर है। सीकर जिले में 6 करोड़ 11 लाख रुपए, उदयपुर जिले में 5 करोड़ 94 लाख रुपए, भरतपुर जिले में 3 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक और अजमेर जिले में 3 करोड़ 11 लाख रुपए की अवैध नकदी जब्त हो चुकी है। अलवर जिले में सबसे अधिक अवैध शराब 5 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की 4 लाख 38 हजार 946 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। भीलवाड़ा जिले में सबसे अधिक 10 करोड़ 94 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है। बांसवाड़ा में 11 करोड़ 65 लाख रुपए और जयपुर में 9 करोड़ 8 लाख रुपए का सोना-चांदी सहित बहुमूल्य धातुएं जब्त की गई हैं।
 श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अब तक 55 करोड़ 23 लाख रुपए की अवैध नकदी, 26 करोड़ 50 लाख रुपए की अवैध शराब, 63 करोड़ 31 लाख रुपए की ड्रग्स और 44 करोड़ 34 लाख रुपए की बहुमूल्य धातुएं जब्त की गई हैं।
-------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement