–एफएसटी व एसएसटी टीम को प्रत्येक वाहन की सघनता से जांच करने के लिए किया निर्देशित
अनूपगढ़। विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्रप्रसाद ने जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ एवं रायसिंहनगर की मुख्य सड़कों पर लगाये गये नाकों का मंगलवार रात्रि को निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने अनूपगढ़, रामसिंहपुर, 22 जीबी(विजयनगर), 5 की पुली, जैतसर, 32 एमएल, मुकलावा और रायसिंहनगर क्षेत्र में संचालित नाको का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित एसएसटी एवं एफएसटी टीम के सदस्यों को विधानसभा आम चुनाव 2023 में चुनाव विभाग के निर्देशानुसार शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए नाका से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की सघनता से जांच करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को उपखण्ड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना अक्षरशः करवाने के निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे