–अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए किया निर्देशित
अनूपगढ,। जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल बुधवार को रायसिंहनगर के दौरे पर रही जहां उन्होंने कस्बे की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर श्रीमती अग्रवाल ने नगर पालिका क्षेत्र में मतदान बूथ संख्या 45, 46 (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 3 रायसिंहनगर), बस स्टेण्ड पर आधुनिक शौचालय, निर्मित रैन बसेरा, गन्दा पानी स्टोरेज खड्डा व साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विधानसभा आम चुनाव - 2023 के मद्देनजर बूथों पर सभी व्यवस्थाऐं करने के निर्देश प्रदान किये गये, तथा दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुये शहर की साफ-सफाई व लाईट व फायर व्यवस्था को सुचारू रखने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, श्री जितेन्द्र सिंह तहसीलदार (राजस्व) रायसिंहनगर, श्री सुशील कुमार शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे