Advertisement

Advertisement

निर्धारित समयावधि में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारी

 


डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक आयोजित
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान बुधवार को डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमेटी (प्रर्वतन एजेंसी) के नोडल अधिकारियों की बैठक गंगानगर विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. रामास्वामी एन. की अध्यक्षता में वीसी रूम में हुई। इस दौरान व्यय प्रकोष्ठ के सभी नोडल अधिकारियों द्वारा आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात से लेकर अब तक की कार्यवाही से अवगत करवाया।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 9 अक्टूबर से लेकर 7 नवम्बर 2023 तक कुल 72 प्रकरणों में पुलिस द्वारा 49 लाख 17 हजार 200 रूपये, उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा 74 लाख 89 हजार 164 रूपये और इनकम टैक्स द्वारा 50 लाख 81 हजार रूपये सहित कुल 17487364 रूपये जब्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जब्त राशि के विरूद्ध 61  प्रकरणों में 9749264 रूपये अपीलीय समिति द्वारा मुक्त कर दिये गये जबकि एक प्रकरण में मतदान समाप्ति तक 518000 रूपये जब्त रखने के आदेश दिये गये हैं। पुलिस द्वारा पांच प्रकरणों में 1050600 राशि पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है और दो प्रकरणों में 5081000 रूपये आयकर विभाग के निर्णय के अधीन हैं। शेष तीन प्रकरणों में 1088500 रूपये पर अभी तक अपील प्राप्त नहीं हुई है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने पुलिस द्वारा की गई विभिन्न कार्यवाहियां की जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय टीमों द्वारा लगातार नगद राशि, मादक पदार्थ, अवैध शराब परिवहन सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बीएसएफ अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीमा क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। विशेषकर पंजाब और पाकिस्तान से लगती सीमा पर ऐहितयात बरती जा रही है।
एलडीएम श्री नरेश जैन द्वारा बैंक खातों से हो रहे लेनदेन पर निगरानी की जाने की जानकारी दी गई जबकि आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना छिम्पा ने बताया कि जिले के विभिन्न चेक पोस्टों, बॉटलिंग प्लांट और गोदाम पर नियमित निगरानी की जा रही है। आबकारी विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन के साथ-साथ अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वीसी के दौरान आयकर, स्टेट जीएसटी, आबकारी, कस्टम, वन, परिवहन विभाग, रेलवे पुलिस अधिकारियों द्वारा भी अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी दी गई। इस दौरान पर्यवेक्षक महोदय द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों, इसलिये हर स्तर पर समुचित निगरानी और आवश्यक कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर सादुलशहर विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक श्री रनबीर शर्मा, करणपुर व सूरतगढ़ के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. करूणा कुमारी, पुलिस पर्यवेक्षक विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर व करणपुर के लिये डॉ. सीएम थ्री विक्रम वर्मा, सादुलशहर व गंगानगर के व्यय पर्यवेक्षक श्री प्रशांत कुमार सिन्हा, विधानसभा करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के व्यय पर्यवेक्षक श्री सुनील किसन अगवाने, जिला परिषद सीईओ श्री भवानी सिंह पंवार, बीएसएफ के एडहॉक कमाण्डेंट श्री दीपक, श्रीगंगानगर सीमा शुल्क अधीक्षक श्री रामकुमार सिंह चौपड़ा, सीजीएसटी के असिस्टेंट कमाण्डेंट, डीएफओ श्री डी.एस राठौड़, एसजीएसटी के डिप्टी कमाण्डेंट श्री प्रदीप कुमार, डीटीओ श्री अवधेश चौधरी, इनकम टैक्स से श्री आरपी गुप्ता, व्यय प्रकोष्ठ से श्री कृष्ण कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे जबकि विधानसभा सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के लिये श्री अरबिंदा कलिता, विधानसभा रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. श्रीधर चेरूकुरी, अनूपगढ़ कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल, अनूपगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी अनूपगढ़ से वीसी से जुड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement