वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम
14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में 102 वर्षीय मतदाता श्रीमती रामाबाई देवी सहित नवपंजीकृत युवा, ट्रांसजेण्डर, विशेष योग्यजन मतदाताओं का किया सम्मान
चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कार्मिकों को भी किया गया सम्मानित
अनूपगढ। 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर परिषद् सभागार अनूपगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम ओमप्रकाश सहारण उपस्थित हुए जबकि अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम ओम प्रकाश सहारण द्वारा सभी सुगम एवं निष्पक्ष मतदान करने व करवाने के संदर्भ में मतदाता शपथ ग्रहण करवाई गई। इसके पश्चात् नवपंजीकृत युवा, शतायु, ट्रांसजेण्डर तथा विशेष योग्यजन मतदाताओं तथा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कार्मिकों तथा बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाईजरों को भी माल्यार्पण कर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एडीएम ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए चुनाव संबंधी अपने अनुभव भी साझा किए तथा निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बर्तमान में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, प्रविष्टियों में संसोधन तथा स्थानांतरित/मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित कर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में निर्देशित किया गया तथा उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने बाबत भी उपस्थित समस्त अधिकारीगणों व कार्मिकों को निर्देशित किया गया।
सम्मानित किये गए नागरिक, अधिकारी एवं कार्मिक
कार्यक्रम में एडीएम ओम प्रकाश द्वारा विशेष योग्यजन गिरधारी लाल, जसवन्त सिंह, ट्रांसजेंडर मोनिका, 102 वर्षीय शतायु मतदाता श्रीमती रामाबाई, आयु 102 वर्ष शतायु मतदाता एवं धर्मेन्द्र पारीक, युवा मतदाता तथा विधानसभा आम चुनाव 2023 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कार्मिकगणों यथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजेंद्र चौधरी, सीबीईयो अनूपगढ़ पंकज जांगिड़, ललित कुमार प्रोग्रामर डीओआईटी अनूपगढ़, अजयराज, सहायक अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी अनूपगढ़, मनफूल राम कनिष्ठ अभियन्ता नगरपरिषद अनूपगढ़, राउमावि रामसिंहपुर के प्रधानाचार्य विश्वजीत सिंह, राउमावि 78 जीबी की उपप्रधानाचार्य श्रीमती मनप्रीत कौर, प्रमोद पारीक, उप प्रधानाचार्य राउमावि अनूपगढ़, श्रीमती संतोष सांख्यिकी निरीक्षक बीएसओ ऑफिस अनूपगढ़, लखविन्द्र सिंह मान, वरिष्ठ अध्यापक, राउमावि अनूपगढ़, पंकज कुमार, कनिष्ठ सहायक, प्रति. निर्वाचन शाखा अनूपगढ़, ज्योति कुमार कंकर, पंचायत सहायक, प्रति. निर्वाचन शाखा अनूपगढ़, सुनील कुमार आर्य, वरिष्ठ अध्यापक, राउमावि 2 केएम डब्बर, प्रति. निर्वाचन शाखा तहसील घडसाना, जगदीश चन्द्र, वरिष्ठ अध्यापक राउमावि 4/6 एमएसआर, वीरभान व्याख्याता राउमावि 2 एसटीआर-सुपरवाईजर, जगदीश प्रसाद व्याख्याता राउमावि 8 पीएसडी बी-सुपरवाईजर, इकबाल सिंह बीएलओ व शारीरिक शिक्षक राउमावि 12 ए-बी, राजकुमार अध्यापक राउमावि 10 एलएम व बीएलओ, रघुवीर सिंह अध्यापक, राउमावि 3 एमएलडी बी व बीएलओ, तुफैल मौहम्मद अध्यापक, राउमावि 17 केएनडी-ए व बीएलओ तथा साहवराम अध्यापक, राउमावि 9 पीएसडी-ए, बीएलओ भाग संख्या 239 को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजेंद्र चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा, सीबीईयो पंकज जांगिड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से नोडल अधिकारी रोशन लाल, नगर परिषद्ध कनिष्ठ अभियन्ता मनफूल राम एवं बूथ लेवल अधिकारी, पर्यवेक्षकगण के साथ-साथ निर्वाचन शाखा के कार्मिक एवं नवपंजीकृत विशेष योग्यजन/शतायु मतदाता भी उपस्थित हुए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे