Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी के 2 एलपीएम के विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिवर आयोजित हुआ

 

समेजा कोठी।पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एलपीएम में चिकत्सा शिवर आयोजित कर विधार्थियो के स्वास्थ्य की जांच की गई।प्रधानाचार्य करतार सिंह वर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 23 से 25 जनवरी तक विद्यालय में स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया।शिवर में बच्चों के बल्ड ग्रुप,ऊंचाई,आखों की जांच,वजन आदि की जांच की गई।कमजोर बच्चों को इलाज के लिए रेफर किया गया।शिवर में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।शिवर में समेजा कोठी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नितेश सैनी व डॉक्टर अमित चौहान व लेब संचालक भीमसेन ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement