Advertisement

Advertisement

67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी जूडो खेल प्रतियोगिता का आग़ाज़


 श्रीगंगानगर। 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी जूडो (19 वर्ष छात्र/छात्रा) खेल प्रतियोगिता का रविवार को समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी शहीद सुभाष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं. 9 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को सौंपी गई है। प्रतियोगिता ब्लूमिंग डेल्स इन्टरनेशनल स्कूल 2 एमएल नाथांवाला श्रीगंगानगर के खेल मैदान में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर श्री अंशदीप, जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा, एडीएम सतर्कता श्री हरिसिंह मीणा, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेशकांत शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री अरविन्द्र सिह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री वेदप्रकाश, श्रीमती रूबी चौधरी, बीडीआईएस प्रधानाचार्य सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में छात्र दल के 269 व छात्रा दल के 243 कुल 512 खिलाडी भाग ले रहे हैं। उद्‌‌घाटन मैच में अंडर 19 छात्र वर्ग में रजनीश कुमार पहले, रक्षित दूसरे और आशीष- गणेश तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 40 छात्रा वर्ग में सपना पहले, नीलम दूसरे, कामिनी-साक्षी तीसरे स्थान पर रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement