Advertisement

Advertisement

नायब तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए करीबन 6 वर्षो से अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया

 


नायब तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए करीबन 6 वर्षो से अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई


अनूपगढ। जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में घड़साना नायब तहसीलदार श्री सुंदरपाल के नेतृत्व में राजस्व कार्मिकों की टीम द्वारा रविवार को चक 13 केडब्ल्यूएम के प.न. 133/1 में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज स्वीकृतसुधा रास्ता काश्तकारों की आपसी सहमति एवं समझाइश से खुलवाया गया। इसी तरह चक 2 एसटीवाई के प.न. 109/22 से चक 13 जदडब्ल्यूएम के प.न. 129/6 की तरफ जाने वाले स्वीकृतसुधा रास्ते को भी खुलवाया गया। नायब तहसीलदार सुंदरपाल ने बताया कि दोनों रास्ते करीबन 6 वर्षों से अवरुद्ध थे। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा रास्ते से संबंधित विवाद के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए थे जिसकी पालना में रास्ता खुलवाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने काश्तकारों से अपील करते हुए कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में स्वीकृतसुधा रास्तों पर अतिक्रमण कर आवागमन अवरुद्ध न करें। जांच के दौरान स्वीकृतसुधा रास्ते पर अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित खातेदार और काश्तकार के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement