Advertisement

Advertisement

Sriganganagar:- जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रीय कारागृह का किया औचक निरीक्षण

 जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रीय कारागृह का किया औचक निरीक्षण

मेटल डिटेक्टर से जांचे बैरक, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर श्री लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सघनतापूर्वक कारागृह का निरीक्षण करते हुए मेटल डिटेक्टर से बैरक खंगाले गये। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दोपहर बाद केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रत्येक बैरक का सघनतापूर्वक निरीक्षण किया और मेटल डिटेक्टर की सहायता से जांच की गई। अंडर ट्रायल अपराधियों की जानकारी भी ली गई। सघन निरीक्षण के दौरान कारागृह में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने जेल अधिकारियों से कारागृह कैदियों और यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि जेल प्रशासन गंभीरतापूर्वक एवं मुस्तैदी के साथ गतिविधियां संचालित करे। केन्द्रीय कारागृह में किसी प्रकार की लापरवाही या अवांछनीय गतिविधि नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय कारागृह के साथ-साथ उन्होंने जिले के अन्य सब जेल में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस श्री बी. आदित्य, श्री विनय कुमार, श्री ओम प्रकाश, श्री महेश कुमार, पुलिसकर्मी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement