संभागीय आयुक्त ने सीएडी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
कार्यालय में साफ सफाई नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
पत्रावलियों का समय पर निस्तारण के दिए निर्देश
बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने मंगलवार को सिंचित क्षेत्र विकास विभाग कार्यालय ( सीएडी डिपार्टमेंट) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में साफ सफाई नहीं मिलने पर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही आगामी सोमवार तक पूरे कार्यालय की साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही पत्रावलियों का समय पर निस्तारण नहीं करने को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए पत्रावलियों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि संभाग के सभी कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही पत्रावलियों और परिवेदनाओं का समयबद्ध निस्तारण उनकी प्राथमिकता में है। इसे पूरे बीकानेर संभाग में लागू किया जाएगा। श्रीमती सिंघवी ने कहा कि उनका कार्यालय आमजन के लिए खुला रहेगा। कोई भी अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे