आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखाओं में किये गये निवेशों के संबंध में शिकायतों की सुनवाई हेतु उप रजिस्ट्रार अधिकृत
बीकानेर। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखाओं में किये गये निवेशों के संबंध में शिकायतों की सुनवाई हेतु बीकानेर इकाई क्षेत्र में उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति को अधिकृत किया गया है। सहकारिता विभाग
के निर्देशानुसार ऑनलाईन पोर्टल (राजसहकार) पर शिकायतें स्वीकार की जा रही हैं। शिकायतकर्ता ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के पश्चात समस्त आवश्यक दस्तावेजों (कलर फोटो, निवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण एवं निवेश तिथि के आधार पर शपथ पत्र आदि) की स्वहस्ताक्षरित 2 प्रतियां कार्यालय को प्रस्तुत करें, जिससे न्यायालय में इस्तगासा दायर करने हेतु पत्रावली तैयार कर अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की जा सके। इसके लिए संबंधित व्यक्ति जयनारायण व्यास कालोनी में पंचायत समिति के पीछे स्थित सहकार भवन, में सम्पर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे