निरीक्षण के दौरान बेरेको और केदियो की ली गई सघन तलाशी
अनूपगढ। राज्य सरकार के निर्देशानुसार एडीएम ओमप्रकाश सहारण और डीएसपी अमरजीत चावला ने बुधवार को उप कारागृह अनूपगढ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सघनतापूर्वक कारागृह का निरीक्षण करते हुए बैरेक का बारीकी से अवलोकन किया।
एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी बैरेक की सघन तलाशी ली। उपकारागृह में 151 कैदी उपस्थित मिले जिनकी भी तलाशी ली गई। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि नहीं मिली। उन्होंने बताया कि कैदियो को उनके परिजनों द्वारा दिए जाने वाली खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एडीएम सहारण एवं डीएसपी चावला ने जेल अधिकारियों से कारागृह कैदियों और यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि जेल प्रशासन गंभीरतापूर्वक एवं मुस्तैदी के साथ गतिविधियां संचालित करे। केन्द्रीय कारागृह में किसी प्रकार की लापरवाही या अवांछनीय गतिविधि नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। निरीक्षण के दौरान अनूपगढ थानाधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे