Advertisement

Advertisement

फसल खरीद केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं हो पुख्ता, खरीद केंद्रों पर कंट्रोल रूम बनाकर शिकायतों का करे निस्तारण : एडीएम

 

फसल खरीद केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं हो पुख्ता, खरीद केंद्रों पर कंट्रोल रूम बनाकर शिकायतों का करे निस्तारण : एडीएम

फसल खरीद केंद्रों के संबंध में एडीएम की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

अनूपगढ़। एडीएम ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे क्रय-विक्रय सहकारी समितियां के खरीद केन्द्रों से संबंधित अधिकारीगणों की समीक्षा बैठक जिला कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गयी। बैठक में क्रय-विक्रय सहकारी समितियां के खरीद केन्द्रों से संबंधित खरीद केन्द्रों से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

बैठक में एडीएम श्री सहारण ने निर्देश देते हुए कहा कि सरसों व चना की खरीद हेतु केन्द्रवार स्थान का चिन्हीकरण एवं खरीद केन्द्र पर इलैक्ट्रानिक तुलाई मशीन आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डीआर कॉपरेटीव व आरओ राजफैड को निर्देशित किया गया कि वे बारदाना की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करेंगें। एडीएम ने कहा कि खरीद केन्द्रो पर फसल सफाई हेतु मशीनों की उपलब्धता एवं मजदूरी की दरों को पूर्व में निर्धारित किया जाना सुनिश्चित किया जावे। सहकारी समितियों को निर्देशित को कि भण्डारण हेतु समुचित व्यवस्था एवं समयबद्ध उठाव हेतु ठेकेदार को पाबंद किया जाना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की एसीपी को निर्देशित किया गया कि ई-मित्र द्वारा गिरदावरी के संबंध में पायी जाने वाली गड़बड़ी पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वो समस्त काश्तकारों को समय पर गिरदावरी उपलब्ध करवायेंगें ताकि पी-35 में कोई समस्या न हो। एडीएम ने भण्डारण हेतु उठाव के लिये ट्रेफिक जाम न हो उठाव के लिये समूथ मुवमेंट सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आरओ राजफैड को निर्देशित किया गया कि वो नैफेड के अधिकारियों से सम्पर्क कर प्रत्येक भण्डारण केन्द्र पर सर्वेयर की उपलब्धता सुनिश्चत करावें। इसके अलावा एडीएम ने खरीद केन्द्रवार एफ.ए.क्यू गुणवत्ता सुनिश्चित करने व पंजीकृत काश्तकारों के रेण्डमली दस्तावेजों की आकस्मिक जांच हेतु टीम का गठन सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों पर होने वाली कटौतियों के संबंध में रजिस्टर संधारित कर कटौतियों के संबंध में पोस्टर मेन्टेन करने, आर.ओ. राजफैड को खरीद केन्द्र पर किसान से की जाने वाली कटौतियों एवं शिकायत निवारण के संबंध में रजिस्टर संधारित करने एवं शिकायत निवारण के फलैक्स प्रदर्शित करने, खरीद केन्द्रो पर कन्ट्रोल रूम बनाया जावे एवं शिकायत दर्ज कर उसका समय पर उचित समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने मंडी समिति के सचिव को खरीद केन्द्रो पर सीसीटीवी की रिपेयरिंग एवं बैकअप को सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों पर छाया, पानी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा खरीद केन्द्रों पर समय-समय पर निरीक्षण किये जायें ताकि मोनिटरिंग लेवल अच्छा हो सके। काश्तकारों को किसी प्रकार कि परेशानी नहीं आनी चाहिए प्रत्येक कार्य चरणबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से करवाने की जिम्मेदारी प्रत्येक संबंधित विभाग की रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement