Advertisement

Advertisement

फसल खरीद को लेकर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं शिकायत निवारण कमेटी का गठन

अनूपगढ। समर्थन मूल्य पर रबी वर्ष 2024–25 की फसल खरीद के सुचारू संचालन एवं शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति कार्यालय अनूपगढ़ द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं शिकायत निवारण कमेटी का गठन किया गया है। उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा ने बताया कि कमेटी में उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति कार्यालय अनूपगढ़ के निरीक्षक सहकारिता एवं तकनीकी सहायक सुरेश कुमार, वरिष्ठ सहायक अभिमन्यु तंवर तथा कनिष्ठ सहायक विकास चौधरी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी राजफैड द्वारा जारी निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करावेगी तथा समस्त खरीद केन्द्र से संबधित स्थानीय प्रशासन, राजफैड एवं खरीद केन्द्र प्रभारी से समन्वय करते हुए संपूर्ण कार्य प्रक्रिया पर गहन निगरानी रखेंगे एवं इस संबंध में प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार त्वरित समाधान करवाते हुए जिला स्तर पर शिकायत निवारण रजिस्टर का संधारण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement