लोकसभा आम चुनाव 2024
सैक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 11 सेश्रीगंगानगर,। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिये सैक्टर अधिकारियों एवं सैक्टर पुलिस अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 11 से 13 मार्च 2024 तक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर किया जायेगा। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त एएलएमटी के सहयोग से प्रशिक्षण करवायेंगे।
जिला परिषद सीईओ एव प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ श्री मृदुल सिंह ने बताया कि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रशिक्षण से पूर्व प्रशिक्षण स्थल का चयन कर प्रशिक्षण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करवाकर प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे।
उन्होंने बताया कि 11 मार्च को प्रातः 9 से 12.30 बजे तक अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा दोपहर 2.30 से सायं 6 बजे तक सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर व पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 12 मार्च को प्रातः 9 से 12.30 बजे तक करणपुर विधानसभा क्षेत्र तथा दोपहर 2.30 से सायं 6 बजे तक रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र तथा 13 मार्च को प्रातः 9 से 12.30 बजे तक गंगानगर विधानसभा क्षेत्र तथा दोपहर 2.30 से सायं 6 बजे तक सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर व पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे