समेजा कोठी।अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य के निर्देशन में ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत मंगलवार दोपहर को डीएसटी टीम व समेजा पुलिस ने ओमप्रकाश मान उप निरीक्षक आईसी एसएचओ के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही कर दो व्यक्तियों को दौरान गस्त 27 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी अनुसार आरोपी हरपाल सिंह उर्फ सेठी उम्र 45 वर्ष पुत्र कृष्ण लाल निवासी 6 एनजेपीडी व बलविंद्र सिंह पुत्र सिंगारा सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी 6 एसटीबी को सलेमपुर बाजुबाला खिंचिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।आरोपी वहा प्लास्टिक के कट्टो को कंधो पर रखकर खड़े थे संदेह होने पर जांच की तो कट्टो में पोस्त बरामद हुआ।दोनो आरोपियों से 27 किलो डोडा डंठल पोस्त बरामद हुआ।मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच मुकलावा थानाधिकारी को सौंफ दी है।
पुलिस टीम में एसआई ओमप्रकाश आईसी एसएचओ ,महिला कांस्टेबल शर्मिला ,सुशील कुमार,हेड कांस्टेबल दलीप कुमार,जयसिंह,भरतलाल,प्रमोद कुमार,चालक बलकरण सिंह शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे