अनूपगढ़ से होगी मतदान दलों की रवानगी
श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत लोकसभा संसदीय क्षेत्र 02-बीकानेर के अंतर्गत आने वाली विधानसभा अनूपगढ़ हेतु मतदान दलों की रवानगी जिला अनूपगढ़ मुख्यालय स्थित सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय से की जायेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि विधानसभा अनूपगढ़ के मतदान हेतु उपयोग होने वाली समस्त ईवीएम/वीवीपैट 23 मार्च 2024 शनिवार को स्थानांतरित होकर जिला अनूपगढ़ में स्थापित किये गये स्ट्रॉंग रूम में रखवाई जायेगी। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़ को उक्त ईवीएम/वीवीपैट के जिला श्रीगंगानगर से लेकर जिला अनूपगढ़ तक स्थानांतरण हेतु परिवहन पुलिस जाब्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ ईवीएम/वीवीपैट स्ट्रॉंग रूम में रखवाये जाने के पश्चात स्ट्रॉंग रूम की 24 गुणा 7 घंटे सुरक्षा व्यवस्था हेतु जाब्ता लगाने के लिये निर्देशित किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे