रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक, जिला अनूपगढ में जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर अपराध घटित होने पर तुरन्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है। इसी के तहत रायसिंहनगर पुलिस द्वारा पीडिता को शादी का झांसा देकर व ब्लैकमेलिंग कर बलात्कार करने वाले आरोपी गुरविन्द्र सिह की गिरफ्तारी हेतु भंवरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर व अनु बिश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत रायसिहंनगर के सुपरविजन में रायसिंहनगर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 05.04.2024 को पीडिता ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि अप्रार्थी गुरबिन्द्र सिंह उर्फ सन्नी पुत्र बलविन्द्र सिंह बराड निवासी 22 पीएस हाण्डा कॉलोनी रायसिंहनगर जो मेरे भाई का मित्र था और अक्सर हमारे घर आया जाया करता था इस कारण मेरी भी उससे जान पहचान हो गई। उसने मौका पाकर मुझसे कहा की मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं क्योंकी वह हमारी जाति का ही है एक दिन मुझे उसने अपने घर बुलाया और कहा की हम जल्द ही शादी कर लेंगे। शादी का झांसा देकर मेरे साथ सम्भोग किया व उसके बाद कई बार डरा धमकाकर मेरे साथ संभोग किया व अपने फोन में अश्लील विडियो दिखाया और कहा की किसी को कुछ कहा तो मैं इसे इन्टरनेट पर वायरल कर दूंगा और तुझे जान से मार देंगे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसधान ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रायसिंहनगर द्वारा शुरु हुआ। इसी के तहत ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी रायसिंहनगर व टीम द्वारा तकनीकी आधार पर अनुसंधान किया गया अनुसंधान से आरोपीगण के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग व डराने धमकाने का आरोप प्रमाणित पाये जाने पर पीडिता को ब्लैकमेल कर बलात्कार करने व डराने धमकाने सोशल मिडिया पर विडियों वायरल करने की धमकिया देने वाले आरोपी गुरविन्द्र सिह उर्फ सन्नी पुत्र बलविन्द्र सिह जाति मजबीसिख उम्र 26 निवासी वार्ड 5 हाण्डा कालोनी रायसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया आरोपी से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
महिलाओं के साथ यदि कोई छेडछाड, टीका टिप्पणी व कोई अवांछनीयं व्यवहार करता है. तो इसकी सूचना पुलिस हैल्पलाईन 100/112, महिला हेल्पलाईन न. 1091, महिला गरिमा हेल्पलाईन न.1090 पुलिस नियत्रण कक्ष जिला अनूपगढ न.01498-294110 पुलिस थाना रायसिंहनगर 01507-220026 पर देवें।
पुलिस टीम में ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी, रमेश कुमार कानिं, गुरभेजसिंह कानि, ईश्वर लाल कानिं पुलिस थाना रायसिंहनगर
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे