Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस ने हेरोइन सहित तीन पकड़े

 

समेजा कोठी।ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत समेजा पुलिस थाना अधिकारी अधिकारी विकास विश्नोई ने कार्यवाही करते हुए दौरान गस्त लिंक रोड 75 एनपी से आरोपी गुरजंट सिंह उर्फ जन्टू पुत्र सतपाल सिंह रायसिख उम्र 22 साल निवासी 44 पीएस,आकाशदीप उर्फ आकाश पुत्र महेंद्र सिंह जटसिख उम्र 23 साल निवासी 44 पीएस को अवैध मादक पदार्थ 86 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया आरोपीगण से हेरोइन परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल भी जब्त किया है।आरोपीगण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान विजयनगर थाना अधिकारी कर रहे हैं।

पुलिस टीम में थाना अधिकारी विकास विश्नोई,कांस्टेबल कालू राम,वीरेंद्र,खुशीराम,चालक बलकरण सिंह शामिल रहे।कार्यवाही में डी एस टी टीम के कांस्टेबल अवतार सिंह की रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement