Advertisement

Advertisement

कंबाइन से गेंहू निकालते समय अचानक गेंहू में आग लगी,गेंहू जलकर राख हुआ

 

समेजा कोठी।वीरवार दोपहर को लालपुरा निवासी रतन लाल पुत्र चेतराम कुम्हार की खड़ी गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई।आग उस समय लगी जब गेंहू की फसल कंबाइन से निकली जा रही थी।रतन लाल ने चक 11 पीटीडी में मुरब्बा नंबर 38 रामलाल पुत्र उदाराम नायक की जमीन ठेके पर लेकर कास्त की हुई हैं।आग तेजी से चारो तरफ फैल गई।सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर ट्रैक्टर आदि लेकर पहुंचे व आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।आग ज्यादा न फैले इस लिए किसानों ने गेंहू की फसल को कुछ दूरी पर हल से जोत दी,परिणामस्वरूप आग को आगे बढ़ने से रोक लिया।मौके पर ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन दल को फोन कर दिया था।ग्रामीणों के प्रयास व दमकल कर्मियों ने आग पर पूर्णतः काबू पा लिया।काफी कोशिश के बाबजूद किसान की डेढ़ बीघा खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मंजीत सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक यदुनंदन व पटवारी कृष्ण धारणिया,सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे।अधिकारी ने नुकसान का आकलन कर किसान की सहायता हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement