Advertisement

Advertisement

सलेमपुरा के नजदीक सड़क हादसे में 6 की मौत एक गंभीर घायल

 

समेजा कोठी।दोपहर करीब 2 बजकर 50 मिनट पर भीषण सड़क हादसे में क्रूजर सवार परिवार के सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी अनुसार क्रुजर सवार निवासी किकरावाली अनूपगढ़ के नजदीक 86 जीबी में किसी रिश्तेदार के यह मर्ग के खर्च पर गए थे,वापिस लौटते वक्त हादसा हो गया। क्रूजर आरजे 31 टी ए 0308 एनएच हाइवे पर ट्रक आरजे 43 जी ए 6531 के पीछे जा घुसी यह घटना सलेमपुरा से एक किलोमीटर आगे हुई।हादसे में मौके पर ही 4 महिलाए व दो पुरषों की मौत हो गई।एक गंभीर घायल को अनूपगढ़ अस्पताल से गंगानगर इलाज के लिए रैफर किया गया है।घटना जिस किसी ने सुनी शोक व्यक्त किया।मृतक में रमेश नाई पुत्र शंकर लाल निवासी किकरावाली,हेतराम पुत्र हनुमान कुम्हार निवासी किकरावाली,सुनीता पत्नी हेतराम कुम्हार किकरावाली,कलावती पत्नी हंसराज,लिछमा पत्नी कृष्ण लाल,विद्या देवी पत्नी देवीलाल की मौके पर मृत्यु हो गई व कांता पत्नी मदन लाल को गंगानगर रैफर किया गया है।108 की सहायता से शवों को समेजा सीएचसी पहुंचाया।शाम को पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा परिजनों से मिले व घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। समेजा कोठी पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की।शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया।खबर लिखे जाने तक परिजन समेजा ही रुके हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement