समेजा कोठी।वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत समेजा पुलिस ने मनरेगा से घर पर जा रहे सुखचैनपुरा निवासी लाभ सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पीड़ित लाभ सिंह की पत्नी ने पुलिस थाने में तारीख 21-02-2024 को परिवाद प्रस्तुत कर बताया की मेरा पति मनरेगा के काम का पता कर घर आ रहा था कि बीच रास्ते में भगत राम पुत्र बन्ता सिंह बाबरी निवासी 3 केएसडी ने पुरानी रंजिश के चलते पीछे से सरिए से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया।परिवाद के आधार पर एएसआई हनुमानप्रसाद ने मामले की जांच शुरू की।इसी मामले के तहत थाना अधिकारी विकास विश्नोई ने टीम गठित कर हत्या के प्रयास के आरोपी भगत राम बाबरी निवासी सुखचेनपूरा को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।टीम में हनुमान प्रसाद एएसआई,सूरजभान कांस्टेबल,राजेश कुमार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे