सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों वित्तपोषण के लिए क्षमता निर्माण पर कार्यशाला आयोजित
श्रीगंगानगर। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 24-25 अप्रैल 2024 के दौरान श्रीगंगानगर जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को वित्तपोषित करने वाली शाखाओं के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के उप महाप्रबंधक श्री विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक सुश्री अनिता शर्मा एवं प्रबंधक श्री गौरव सोमनाथ धूत, जिला उद्योग केंद्र से उप महाप्रबंधक सुश्री दिव्या शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के उप मण्डल प्रमुख श्री सतपाल मेहता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री रॉबिन पूनिया, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री अतुल सरदाना, श्रीगंगानगर जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एन. सी. जैन भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई से डील करने वाले बैंक अधिकारियों में एमएसएमई को वित्तपोषित करने से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देशों को लेकर जागरूकता पैदा करना है।
कार्यशाला में श्रीगंगानगर जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के एमएसएमई से डील करने वाले लगभग 45 बैंकर्स ने सहभागिता की। इस दौरान एमएसएमई पर भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा निर्देश अकाउंट एग्रीगेटर, सिडबी, द्वारा सीजीटीएमएसई, राज्य में एमएसएमई वित्त पोषण, क्रेडिट रेटिंग, इनवॉयसमेंट के प्रतिनिधि द्वारा टीआरईडीएस एवं बीओबी जयपुर के प्रतिनिधि द्वारा एनपीए प्रबंधन आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। सभी प्रतिभागियों द्वारा इन सत्रों की भरपूर सराहना की गई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे