समेजा कोठी।33 केवी विद्युत सब स्टेशन समेजा के तहत सिद्धू क्लाथ स्टोर के नजदीक आम रास्ते में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटा कर एक तरफा लगाने की मांग काफी समय से चल रही थी।जिसको लेकर जनमार्ग में भी समाचार प्रकाशित हुआ था।इसी संदर्भ में शनिवार को विद्युत कर्मचारी ट्रांसफार्मर को रास्ते से हटा कर लगाने का कार्य करने में जुटे ही थे की एक ग्रामीण दुकानदार ने अपनी मांग रखते हुए काम रुकवा दिया।मौके पर देखते ही देखते ग्रामीण इक्कठे हो गए।मामला तुल पकड़ गया मौके पर सुरक्षा व्यवस्था न बिगड़े पुलिस प्रशासन पहुंच गया।विद्युत विभाग के जेईन भी मौके पर पहुंचे और पोल लगाने को लेकर सहमति के लिए वार्ता शुरू की लेकिन दुकान मालिक अपनी जायज मांग रखते हुए अपनी तरफ विद्युत पोल लगाने के विरोध में तटस्थ रहा।मामला कहासुनी में बदलने से पहले ही सुझबुझ से हेड कांस्टेबल मनीराम ने स्थिति संभालते हुए पोल लगाने में दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया।विभाग के निशान देही पर पोल लगाने की प्रकिया शुरू हुई।एक पोल खड़ा कर ही रहे थे की पोल अचानक नीचे से टूट गया।गनीमत रही कि हादसा नही हुआ।पोल निकाल कर दुबारा लगाया गया।खबर लिखे जाने तक लाइन मैन राजकुमार सहित कर्मचारी बिजली बहाल करने में जुटे हुए थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे