Advertisement

Advertisement

रायसिंहनगर क्षेत्र में विकास की कोई कसर नही छोडूगा :- इंदौरा

 

समेजा कोठी।गंगानगर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने  समेजा में जनसंपर्क कार्यक्रम किया।कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।इंदौरा ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को निशाना बनाया।प्रत्याशी ने कहा की कांग्रेस सरकार ने लोगों को अनूपगढ़ जिला दिया है जिससे क्षेत्र की तरक्की होगी।इंदौरा ने सरकार के कई कार्यों की गिनती करवाई।प्रत्याशी ने जनता को बताया की केंद्र सरकार का 10 वर्षो से कोई बजट नही मिला है।भाजपा पर आरोप लगाया की वह किसानों पर अत्याचार कर रही हैं,किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं।इंदौरा ने कहा की बीजेपी ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है 2700 रुपए के हिसाब से गेंहू खरीद का कह कम रेट में खरीद की जा रही है।इंदौरा ने कहा की मोदी अब जनता को अनाज की जगह खाली थैली दे रहे हैं ताकि लोग समझ सके की राशन किट अब नही मिलेगी।इंदौरा ने कांग्रेस सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा सभा में की।चिरंजीवी बीमा के लाभों की भी चर्चा की।इंदौरा ने किसानों को विश्वाश दिलाया है की एमएसपी गारंटी कानून सरकार बनते ही लागू किया जाएगा।मनरेगा में 400 रुपए के हिसाब से मजदूरी देने की बात इंदौरा ने सभा में कही।दिव्यांग को स्कूटी,महिलाओं के बस किराए में छूट,ओल्ड पेंशन योजना को गिनाकर इंदौरा ने जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया है।हालंकि समेजा में वर्तमान में मौजूद जनसमस्याओं पर प्रत्याशी ने व विधायक ने कोई भाषण दिया।कार्यक्रम में विधायक सोहन लाल,दीपेश नायक व तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement