Advertisement

Advertisement

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा

 

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा

अनूपगढ़,। जिला कलक्टर अवधेश की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में पंचायतीराज विभाग के अधिकारीगण-अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, अनूपगढ़ विकास अधिकारी, समस्त, जिलाअनूपगढ, सहायक अभियन्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी।

जिला कलक्टर ने विभाग की ई-फाईल की संख्या व औसत डिस्पोजल समय की समीक्षा की। औसत डिस्पोजल समय अधिक रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया। घड़साना विकास अधिकारी का औसत डिस्पोजल समय अधिक रहने पर जिला कलक्टर द्वारा औसत डिस्पोजल 04 घंटे से कम रखने हेतु निर्देशित किया गया। घड़साना व रायसिंहनगर विकास अधिकारी को शीघ्र ई-फाईल हेतु आईडी अनूपगढ जिले में मैप करवाने के निर्देश दिये गये।

संपर्क पोर्टल की रिजेक्शन प्रतिशत व की गई कार्यवाही से असंतुष्टि प्रतिशत ज्यादा रहने पर जिला कलक्टर द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद, अनूपगढ़ को संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण के साथ-साथ आमजन के हित में संतोषप्रद कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। संपंर्क पोर्टल की प्रभावी मॉनिटरिंग करने व व्यक्तिगत ध्यान देने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई प्रकरणों की पालना रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में भिजवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर द्वारा घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पचांयत 3 एसटीआर, 8 केएनडी व 2 डीडी के फरवरी, मार्च के बकाया प्रकरणों को निस्तारित नहीं करने पर अंसतोष व्यक्त किया गया एवं शीघ्र लम्बित जनसुनवाई प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा श्रमिकों हेतु कार्य स्थल पर छाया-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। नरेगा श्रमिकों की फोटो अपलोड करने के समय की प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को कार्य स्थल पर नियमित फिल्ड विजीट कर व्हाटसअप ग्रुप में फोटो शेयर करने के लिये कहा तथा प्रगतिरत कार्यों में प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रगति बढाने के निर्देश दिये गये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement