पहले भी किसानों के साथ रहे, हमेशा रहेंगेः विधायक बराड़


 पहले भी किसानों के साथ रहे, हमेशा रहेंगेः विधायक श्री बराड़

गंगासिंह चौक पर किसानों के बीच पहुंचे विधायक

श्रीगंगानगर। गंगा सिंह चौक पर गुरुवार को गंगनहर में पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर बैठे किसानों के बीच सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर बराड़ पहुँचे। किसानों को संबोधित करते हुए विधायक श्री बराड़ ने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी है और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंगनहर में पूरे पानी के लिए प्रयासरत है।

 विधायक ने कहा कि वह खुद किसान परिवार के सदस्य है और किसानी से जुड़े है। उन्होंने पंजाब सरकार पर हठधर्मिता के आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को पूरा पानी मिले, इसके लिए राज्य सरकार किसानों के हमेशा साथ है और पूरे पानी के लिए सब मिलजुल कर प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री लगातार निर्धारित सिंचाई पानी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री से बातचीत कर रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ