रसद विभाग ने 990 लीटर डीजल जब्त कर सीज किया 23 हज़ार 650 किलो पेट्रोलियम पदार्थ
-आरोपियों के खिलाफ करवाई एफआईआर, इस्तगासा भी होगा दायर
श्रीगंगानगर। गणेशगढ़ के वार्ड नंबर 6 में बीती रात आगजनी की घटना के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए रसद विभाग ने 990 लीटर अवैध डीजल जब्त किया है। इसके अलावा अवैध रूप से भंडारण किया गया 23 हज़ार 650 किलोग्राम पेट्रोलियम पदार्थ भी सीज किया गया है। आरोपीगण के खिलाफ लालगढ़ जाटान पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए रसद विभाग की ओर से अब अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के प्रकरण में इस्तगासा भी दायर किया जाएगा।
डीएसओ श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार रात आगजनी की घटना में कार्रवाई करते हुए मौके से 990 लीटर डीजल जब्त किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना लालगढ़ जाटान में बृजलाल पुत्र मेघराज, विक्रम सिंह पुत्र विजय सिंह, राम सिंह पुत्र मेघाराम निवासी गणेशगढ़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात भर कार्रवाई के बाद विभागीय टीम ने शनिवार को भी आरोपी के खेत में बनाए गए गोदाम की जांच की। इस दौरान मौके से 23 हज़ार 650 किलोग्राम पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया। दोनों प्रकरणों में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6 में जिला कलक्टर के समक्ष इस्तगासा पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से मिले पेट्रोलियम पदार्थ को सीज किया। उक्त कार्रवाई में श्री विजेंद्र पाल सिंह, श्री धर्मपाल पूनिया, श्री प्रवीण बिश्नोई, श्री इकबाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे