Advertisement

Advertisement

भूतपूर्व सैनिक अनुबंध पर लिये जायेंगे

 भूतपूर्व सैनिक अनुबंध पर लिये जायेंगे

श्रीगंगानगर,। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्रीगंगानरग ने बताया कि जिला श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ के भूतपूर्व सैनिक जो कि 30 अपै्रल 2022 के बाद रिटायर हुए है, उनके लिये एनसीसी निदेशालय राजस्थान जयपुर आदेशानुसार 30 भूतपूर्व सैनिक जेसीओ (जेसीओ इन्सटेक्टर-सूबेदार-सूबेदार/नायब सूबेदार) 58 भूतपूर्व सैनिक एनसीओ (एनसीओ इन्सटेक्टर-हवलदार) अनुबंध के आधार पर लिये जायेंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आत्मेश बेनीवाल ने बताया कि इस संबंध में नियम, सेवा शर्तों तथा अन्य जानकारी के लिये कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 0154-2442547 पर संपर्क किया जा सकता है तथा कार्यालय समय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी जानकारी ली जा सकती है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जेसीओ तथा एनसीओ जो सेवा शर्तों को पूरा करते हैं, वे कार्यालय में अपने समस्त दस्तावेजों सहित शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement