श्रीगंगानगर पटवार संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने स्वामी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर पटवार संघ के शनिवार को हुए चुनावों में रामनिवास स्वामी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गये। उनके निवार्चन की पुष्टि राजस्थान पटवार संघ मुख्यालय ने कर दी है। सूरतगढ़ के वरिष्ठ पटवारी एवं निर्वाचन अधिकारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें वरिष्ठ पटवारी रामनिवास स्वामी अध्यक्ष, प्रमेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष, शुभम जाखड़ महामंत्री, कुलदीप सिंह संयुक्त मंत्री, रिछपाल सिंह संगठन मंत्री, भैराराम कोषाध्यक्ष, राजेश गुप्ता, देवराज गुर्जर, अमीलाल, शुभम मदान, गुरजीत सिंह को क्षेत्रीय मंत्री बनाया गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि श्रीगंगानगर पटवार संघ के 51 में से 35 मतदाता उपस्थित थे। सभी ने निर्विरोध चुनाव की वकालत की और इसके आधार पर सर्वसम्मति से रामनिवास स्वामी को अध्यक्ष तथा उनकी कार्यकारिणी का निर्वाचन हो गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे