बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में लापरवाही ना बरतें
पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देशश्रीगंगानगर। पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाये। समस्त बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन/अवाप्ति के प्रकरणों में जल्द कार्यवाही की जाये। जिले में पीडब्ल्यूडी के प्रस्तावित कार्यों की स्थिति की जानकारी लेने पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि कई कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी कर दिये गये हैं। कुछ कार्य के टेण्डर जल्द लगाये जायेंगे। क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क का कार्य जल्द करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बरसात के बाद उक्त कार्य किया जाये। इस पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि जो सड़के गारंटी पीरियड में है, उनकी मरम्मत संबंधित ठेकेदार से करवाई जायेगी। जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाये जाये। गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाये।
इसी तरह विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने विद्युत आपूर्ति और उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति नियमित की जाये। कटौति करने से पहले सूचना दी जाये। शहरी क्षेत्र में एफआरटी टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। शिकायतों पर अधिकारी रिस्पांस करें और फोन उठाना सुनिश्चित किया जाये। कृषि कनेक्शन के लम्बित प्रकरणों में जल्द कार्यवाही कर किसानों को विद्युत आपूर्ति दी जाये। विद्युत उपकरणों की आपूर्ति के संबंध में उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश दिये। बैठक में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे