जानबूझकर आम रास्ते में लगाया बंधा समिति में खाद भीगी,आखिर पुलिस ने हटवाया बंधा

 

 जानबूझकर आम रास्ते में लगाया बंधा समिति में खाद भीगी,आखिर पुलिस ने हटवाया बंधा।*

समेजा कोठी।क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम में बरसाती पानी घुस जाने से गोदाम में पड़ी खाद बीज भीग गए।समिति व्यवस्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अव्यवस्था एक ग्रामीण द्वारा आम रास्ते में मिट्टी का बंधा लगाने से हुई।क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारी की सूचना पर समिति चैयर मैन राकेश कुमार ठोलिया ने मौका मुआयना किया।पानी निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चैयर मैन ने स्थानीय पंचायत प्रशासन,गिरदावर व सुरक्षा व्यवस्था के लिए समेजा कोठी पुलिस को मौके पर बुलाया गया।पुलिस के सहयोग से ग्रामीण को समझा कर आम रास्ते से बंधा हटवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ