Advertisement

Advertisement

sameja kothi-समेजा पंचायत की अनिता शर्मा 461 वोटो से विजय हासिल करके बनी सरपंच


समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज रायसिहनगर पंचायत समिति की समेजा पंचायत सहित कई सीमावर्ती पंचायतो का मतदान हुआ।समेजा कोठी पंचायत में सामान्य महिला सीट आरक्षित थी जिस पर एक समान्य महिला सहित तीन अन्य वर्ग से चुनाव मैदान की दौड़ में महिलाऐ किस्मत अजमा रही थी।आज सुबह ठीक निर्धारित समय पर जैसे ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई वोटरों की लम्बी लाईने कुछ समय में ही लग गई।महिला वोटरों ने भी उत्साहपूर्वक मतदान किया।


परिणाम रात 8.15 बजे जारी हो गया।समेजा पंचायत
से गाव छोटा लालपुरा की अनिता शर्मा 461वोटो
विजयी रही।परिणाम जारी होते ही  अनिता के निवास स्थान पर बधाई देने वाले समर्थको का तांता लग गया। 

समेजा में दिव्यांग मतदाताओं को स्टेक्चर पर बिठाकर स्काउट के छात्रों ने मतदान करने में मदद की।एक मतदाता जिसकी रीड्ड की हड्डी टूटी हुई हैं को चारपाई सहित बूथ पर लाया गया,परिजनों व स्काउट छात्रों ने मतदान करवाया।इस मतदाता का नाम राजेन्द्र सिह पुत्र गोविन्द राम गांव छोटा लालपुरा था।राजेन्द्र सिह मतदान करके खुश महसूस कर रहा था।

समेजा मतदान केन्द्र पर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ।शाम करीब 6.30 बजे मतदान पूर्ण हूआ।
समेजा पंचायत में लगभग 89 प्रतिशत मतदान हुआ।पंचायत की कुल 3747 वोटर थे जिसमे से 3313 वोट पोल हुये।
शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों ने पूरी मुस्तैदी से ड्युटी को अंजाम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement