Sri Ganganagar :- सूरतगढ़ में क्रिकेट बुक्की चलाते तीन गिरफ्तार


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में पुलिस ने वार्ड नं. 23 में एक मकान पर छापा मारा, जहां तीन व्यक्ति क्रिकेट बुक्की चलाते हुए पकड़े गये। थानाप्रभारी निकेत पारीक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर वार्ड नं. 23 में अयूब खां उर्फ भवरूं पुत्र सुलेमान के मकान पर दबिश दी गई।


 इस मकान में अशोक पुत्र देसराज सुखीजा, सलीम पुत्र सफी मोहम्मद तथा साहिल पुत्र मलकीत सिंह आज नई दिल्ली के विरोधशाह कोटला मैदान में भारत-आस्ट्रेलिया की टीमों में खेले जा रहे एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले। इनके पास से 9 मोबाइल फोन, कलर टीवी, एक लैपटॉप, चार्जर, कैलकुलेटर आदि सामान जब्त किया गया है। लैपटॉप में 4 लाख 72 हजार के क्रिकेट सट्टे का हिसाब-किताब मिला है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ